scriptनेपाल ने भारत के खिलाफ दिखाए तेवर, लिया यह बड़ा फैसला, हो रहा भारी नुकसान | Nepal Big decision against India, Ban the supply of this products | Patrika News
गोरखपुर

नेपाल ने भारत के खिलाफ दिखाए तेवर, लिया यह बड़ा फैसला, हो रहा भारी नुकसान

सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हो रहा भारतीय व्यापारियों को

गोरखपुरJul 05, 2019 / 01:20 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

truck

नेपाल ने भारत के खिलाफ दिखाए तेवर, लिया यह बड़ा फैसला, हो रहा भारी नुकसान

नेपाल और भारत कभी बेटी-रोटी का रिश्ता बताते नहीं अघाता था अब वह देश एक दूसरे से दूर होते दिख रहे हैं। व्यापारिक संबंधों को किसी न किसी बहाने लगातार नेपाल तोड़ रहा है। सब्जी सहित कई दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाकर नेपाल ने भारतीय व्यापारियों को करोड़ों की चपत लगा दिया है। नेपाल के इस प्रतिबंध से सौ करोड़ से अधिक का नुकसान भारत के व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है। उधर, नेपाल में भारतीय खाद्य पदार्थाें की बिक्री पर रोक लगने से यहां दूध, सब्जी, एनजी ड्रिंक जैसे खाद्य पदार्थाें की कीमत में दुगुने से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

बीजेपी की इस सहयोगी पार्टी ने केंद्रीय मंत्री गहलोत को चेताया, इस मामले में अंजाम भुगतना पड़ सकता

रोज सैकड़ों ट्रक खाद्य पदार्थ व सब्जियां भेजा जाता है नेपाल

भारत और नेपाल में व्यापारिक संबंध होने की वजह से यहां के बाजार में भारतीय सामान अटे पड़े होते। नेपालियों की खाने-पीने की रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों की आपूर्ति भारतीय व्यापारी करते हैं। फल-सब्जी, पेय पदार्थ सहित तमाम सामान यहां के बाजारों में प्रतिदिन भेजा जाता है। एक अनुमान के मुताबिक सौ करोड़ से अधिक का व्यापार यहां भारतीय व्यापारी करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों पहले ही नेपाल ने खतरनाक केमिकल होने की बात कहते हुए सब्जियां आदि पर प्रतिबंध लगा दिया था। फल-सब्जियों की आपूर्ति अचानक ठप होने से जिन व्यापारियों ने ट्रकों में भरकर सब्जियां या फल भेज दिए थे उनके सामान ट्रकों में ही पडे़ रह गए। आलम यह कि औने पौने दाम पर व्यापारियों को अपना माल स्थानीय बाजार में बेचना पड़ा। जानकारी के मुताबिक 17 जून को एक नेपाल ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए भारतीय सब्जियां व फलों में खतरनाक कीटनाशक होने की बात कहते हुए प्रतिबंध लगाया। नेपाल सरकार के मुताबिक लैब टेस्ट कर सब्जियों या फलों को नेपाल में प्रवेश करने दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बीजेपी सदस्यता अभियानः तीन स्तर पर चलेगा अभियान, ऐसे साधेंगे लक्ष्य को

फलों-सब्जियों के बाद अब एनर्जी ड्रिंक-पैक्ड दूध आदि भी प्रतिबंधित

फलों और सब्जियों में खतरनाका रसायन होने की बात कह भारतीय व्यापारियां को प्रतिबंधित करने के बाद अब नेपाल ने भारत से आपूर्ति होने वाले डिब्बा बंद दूध, एनर्जी ड्रिंक व अन्य पेय पदार्थाें को भी प्रतिबंधित कर दिया है। नेपाल सरकार ने भारत से नेपाल में निर्यात होने वाले डिब्बा बंद दूध और एनर्जी ड्रिंक में खतरनाक रसायन होने का दावा करते हुए इसपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। अब भारत में दूध से बना कोई भी पदार्थ और एनर्जी ड्रिंक्स नेपाल नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें

दावत खाने गए तो उस घर की युवतियों के साथ करने लगे यह घिनौना काम

सौ करोड़ से अधिक का व्यापार हो रहा प्रभावित

भारत के व्यापारी नेपाल में करोड़ों रुपये का व्यापार करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक अकेले दूध व एनर्जी ड्रिंक का भारत से नेपाल में कारोबार तीस करोड़ से अधिक का होता है। सबसे अव्वल यह कि भारत से नेपाल के बाजार में सामान भेजने में व्यापारी इसलिए भी रूचि दिखाते हैं क्योंकि यहां नकदी का कारोबार होता है। हर सामान यहां नकद भुगतान कर नेपाल के व्यापारी खरीदते हैं। तमिलनाडु, आंध्रा, यूपी के गोरखपुर-नोएडा, दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों या शहरों से हर महीना दर्जनों ट्रक पेय पदार्थ व दूध अकेले नेपाल जाता है। यही नहीं जरूरत की हर वस्तु नेपाल भेजा जाता है। नेपाल में भारतीय खाद्य पदार्थाें के अचानक प्रतिबंध से नेपाल के बाजारों पर निर्भर तमाम व्यवसायियों को भी भारी झटका लगा है।
यह भी पढ़ें

मुन्ना बजरंगी केस में बर्खास्त जेलर पहले से रहे हैं विवादित, जेल में ही दुकान खोलकर बिकवाते थे ये सामान

नेपाल में खाद्य पदार्थाें के दाम दुगुने हुए

भारत से जाने वाली सब्जी-फल, डिब्बा बंद दूध, दुग्ध उत्पादों, पेय पदार्थाें, एनर्जी ड्रिंक्स आदि पर प्रतिबंध लगा देने से नेपाल के बाजारों में इन सामानों की कीमतें आसमान छू रही है। नेपाली मार्केट में इन सामानों को दुगुने-तिगुने दामों में बेचा जा रहा है। सब्जियों को भी चोरी छिपे नेपाल में पहुंचा दिया जा रहा है और कालाबाजारी खूब मुनाफा कमा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो